Prathmik School Ke Bachhon Sang Manaya Nandotsav
संस्था श्री राधाश्रय चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील दत्त चतुर्वेदी की अध्यक्ष्ता में सदर स्तिथ ज्ञान ज्योति जूनियर हाई स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ संस्था द्वारा संचालित निशुल्क कंप्यूटर शिक्षण संस्थान "प्रयास" के बच्चों एवं ज्ञानज्योति जूनियर हाई स्कूल के बच्चों संग एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ बच्चों संग नंदोत्सव मनाया गया |
कार्यक्रम में सभी बच्चों को मिठाई, खिलोने ,समोसे, और बहुत सारी टॉफियां और बिस्कुट बांटे गए , कार्यक्रम में प्रयास कंप्यूटर सेंटर एवं ज्ञानज्योति के के बच्चों ने बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये |
कार्यक्रम में सभी बच्चों को मिठाई, खिलोने ,समोसे, और बहुत सारी टॉफियां और बिस्कुट बांटे गए , कार्यक्रम में प्रयास कंप्यूटर सेंटर एवं ज्ञानज्योति के के बच्चों ने बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ प्रमुख समाजसेवी एवं उद्धयोगपति गजेंद्र शर्मा एवं प्रख्यात कवि अनुपम गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के युग में हर बच्चों में कुछ न कुछ प्रतिभा छुपी रहती है बस उनेह प्रतिभा का प्रदशन करने का मौका मिलना चाहिए इसके साथ उन्होंने संस्था श्री राधाश्रृय चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालती कंप्यूटर सेंटर प्यास के बारे में कहा के आज के समय में हर कार्य कंप्यूटर के द्वारा ही होते है, बिना कंप्यूटर जाने आज के समय में कोई काम करना असंभव सा है, संस्था का ये कदम निश्चित ही तारीफ के काबिल है।
कार्यक्रम में उपस्तिथ ज्ञानज्योति जूनियर हाई स्कूल के निर्देशक राधामोहन पाराशर ने कहा कि संस्था का का ये प्रयास उन बच्चों के लिए एक बहुत अच्छी पहल है जो बच्चे अर्थ के अभाव में ये शिक्षा ग्रहण नही कर पाते।
संस्था के सचिव विकास दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि, अर्थ के अभाव में जो बच्चे कंप्यूटर शिक्षा नही ले सकते उनके लिए संस्था का ये पहला प्रयास है जिसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है , इसमें 3 महीने का बेसिक कोर्स उसके बाद 3 महीने का एडवांस कोर्स कराया जाएगा।
संस्था के कोषाध्यक्ष गंगाधर अरोरा ने सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया।
कार्यक्रम में सुमनेश दत्त चतुर्वेदी , तुषिका अरोरा ,श्वेता अरोरा , नारी शक्ति उड़ान अध्यक्ष नीतू सिंघ,डॉ सुनीता यादव , रीता शर्मा ,नीरू अग्रवाल,आशा गोल, संस्कृत भारती से हरस्वरूप,अलका शर्मा , संग दर्जनो बच्चे मौजूद रहे।
ये भी पढिये :
बच्चों को बाँटी पानी की बोतल
ये भी पढिये :
बच्चों को बाँटी पानी की बोतल





3 Comments
Pin on Emperor Casino
ReplyDeletePlay & win with our Exclusive kadangpintar Pin on Palace 메리트카지노총판 Casino Slots. Enjoy amazing Slots, Blackjack, Roulette and Video Poker at Pin Palace Casino! Get your signup 제왕 카지노
Titanium Art of Life. Stainless steel glass glassware - Tutor.com
ReplyDeleteIn does titanium have nickel in it stainless steel columbia titanium jacket glassware, the walls are etched titanium legs with titanium auto sales titanium, which will reflect the glass, glass and stone in an intricate $39.00 · titanium wedding ring In stock
Basic mills include a three-axis system , although most newer mills can accommodate three further axes. When a CNC system is activated, the desired cuts are programmed into the software and dictated Men’s Diabetic Croc Cloud Slippers to corresponding tools and machinery, which perform the dimensional tasks as specified, comparable to|very like} a robot. Chapter 5 offers subdivision data of different software fields and market forecasts. Therefore, completely different software fields have different utilization and improvement prospects for merchandise.
ReplyDelete